विद्यालय मर्जर के विरोध में शिक्षकों का आंदोलन जारी
ब्लॉक के पदाधिकारियों ने किया ग्रामवासियों से संवाद
अभिभावकों में नाराजगी
संतकबीरनगर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार के दिन जनपद सभी नौ ब्लाकों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार के दिन मर्ज किए गए विद्यालय के गांवों में जाकर ग्रामवासियों एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित किया।इनकी पीड़ा को सुना।विद्यालय मर्ज को लेकर ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है।बच्चों की आगे की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं।

जनपद के सेमरियावा ब्लॉक के बन्नी, सांथा के रमवापुर मिश्र,बघौली के मकदुमपुर,बेलहर कला के कुड़ीमाफी, मेंहदावल के ढोंढ,खलीलाबाद के चोकहर,नाथनगर के बेलवाड़ाडी, हैसर के परसादपुर और पौली ब्लॉक के पिपरही में जिला कार्यकारिणी द्वारा नामित पर्यवेक्षक के साथ ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने ग्रामवासियों,अभिभावकों ,विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से विद्यालय समय के पश्चात संवाद स्थापित किया।इनकी पीड़ा को सुना।सभी ने एक स्वर से विद्यालय मर्ज अथवा बंद करने का विरोध किया।बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता व्यक्त किया।आवागमन की परेशानी बताई।सभी ब्लाकों में विद्यालय के ग्रामवासियों ने विद्यालय न बंद करने की गुहार लगाई।
इस अवसर पर अंबिका देवी यादव, ओम प्रकाश यादव,विजय नाथ,के सी सिंह,जफीर अली करखी,सु एब अहमद,बृजभूषण,शिवचरण गुप्ता,नगेंद श्रीवास्तव,विष्णु श्रीवास्तव,रमेश भार्गव,दिनेश कुमार पर्यवेक्षक सहित ब्लॉक के पदाधिकारी ,मो आजम,मो शोएब अख्तर आदि मौजूद रहे।

