थाने के गेट पर वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान आपस में भिड़े
1 min read
प्रभारी निरीक्षक की तत्परता से टला बड़ा हादसा
संतकबीरनगर। रविवार को दोपहर में क्षेत्र के गांव पचपोखरी के प्रधान और पूर्व प्रधान थाना गेट पर ही भिड़ गए जिससे थाना पर अफरातफरी फैल गई। प्रभारी निरीक्षक की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया । पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर शान्तिभंग में चालान कर दिया।
दुधारा थाना क्षेत्र के गांव पचपोखरी के पूर्व प्रधान छेदी यादव तथा वर्तमान प्रधान अब्दुल कय्यूम रविवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे दुधारा थाना गेट पर भिड़ गएI रविवार को थाना मुख्यालय पर पीस कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद अचानक अफरातफरी फैल गई। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह भी थाना मुख्यालय पर मौजूद थे दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने बताया कि वर्तमान प्रधान अब्दुल कय्यूम तथा पूर्व प्रधान छेदी यादव तथा अशोक कुमार को शान्तिभंग में चालान कर दिया गया है।

