विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने सेे रास्ता अवरूद्ध
भगौसा से बेलवासेंगर मार्ग का मामला
संतकबीरनगर। शनिवार को बेलहर कला थाना क्षेत्र के भगौसा से बेलवासेंगर पर स्थित भट्ठे के पास स्थित विशालकाय बरगद का पेड़ शाम 4.30 बजे सड़क पर गिर गया । जिससे रास्ता पूरी तरह जहां अवरूद्ध हो गया । पेड़ गिरने के कारण बिजली का तार भी टूट गया । जिससे दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
बेलहर कला थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों भगौसा, भेलाखर्ग, कैथवलिया, भेलाखर्ग कला, समंथा, बेलवासेंगर आदि गांवों को जोड़ने वाले भगौसा से बेलवासेंगर मार्ग पर विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने सेे जहां बिजली का तार टूट गया तो वहीं रास्ता अवरूद्ध हो गया ।

