प्रधानाचार्य के निर्देशन पर अध्यापकों द्वारा डोर टू डोर नामांकन के लिए अभिभावकों से किया जा रहा है संपर्क
सांथा /संन्त कबीर नगर
शुक्रवार को विकास खण्ड सांथा व्लाक के अन्तर्गत संचालित श्री राम नारेश चौधरी कृषक विद्या मन्दिर इंटर कालेज रमवापुर सरकारी में प्रधाना अध्यापको द्वारा
विकास खण्ड सांथा के विधालय के अध्यापक शिवमूरत,सामेन्द्र कुमार, विशाल शैनी, बनारसी चौधरी सहित पूरा विद्यालय परिवार गांव में डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क करके भारी से विद्यालय में नामांकन करने हेतु जागरुक । अभिभावकों को केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा से विद्यार्थियों को मिलने वाले सुविधाओं की भी जानकारी दी गई।

विकासखंड सांथा के श्री राम नारेश चौधरी कृषक विद्या मन्दिर इंटर कालेज रमवापुर सरकारी प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को गांव में भेज कर डोर टू डोर नामांकन दाखिल करने के लिए
घूम कर बच्चों का नामांकन करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं
सम्पर्क के दौरान रामू श्याम मोहन सहित अन्य अभिभावकों से नामांकन करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग किया।

