क्षेत्रीय प्रबंधक सीडी पाण्डेय द्वारा नीलम के परिजनों को सौंपा गया दो लाख का चेक
आज दिन बृहस्पतिवार को बडौदा यू पी बैंक , खलीलाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सी डी पांडेय द्वारा शाखा पिपराप्रथम की खाताधारक स्व. नीलम के परिजनों को खाताधारक की मृत्यु उपरांत उनके प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की बीमा पालिसी के क्लेम राशि रू.200000 का चेक सौंपा गया।

श्री पांडेय ने बताया की सभी बीमा योजनाएं बहुत ही उपयोगी है जिसके अंतर्गत अच्छादित होने पर खाताधारक की किसी भी कारणवश मृत्यु होने के उपरांत 200000 का भुगतान बीमा कम्पनी करती है, जिससे खाताधारक के परिवार की वित्तीय सहायता हो जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि समस्त खाताधारकों को अपने परिवार के बारे में सोचते हुए सरकार द्वारा आवंटित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजन , अटल पेंशन प्लान इत्यादि में बीमा अवश्य कराना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री सी . डी. पाण्डेय के साथ ,शाखा प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा, श्री अनिल कुमार शुक्ला बीसी सखी शशिकला चौधरी एवम अन्य बैंक कर्मी व अन्य ग्राहक उपस्थित थे।

