कामयाबी के लिए निरंतर मेहनत जरूरी- डा. सबीहा मुमताज़
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में संपन्न हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह
संतकबीरनगर। मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टापर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में मंगलवार को परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. सबीहा मुमताज़ ने कहा कि पहले अपनी ज़िन्दगी का एक मकसद बनाये। आप क्या बनना चाहते हैं यह तय करें। लक्ष्य तय होने के बाद उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। लक्ष्य हासिल करने के लिए जूनून भी होना चाहिए। देश के महान वैज्ञानिक डा. एपी जे अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपने वह नहीं हैं जो सोते समय देखे जाते हैं सपने वह हैं जो आपको सोने न दें।
उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिए समय का सदुपयोग करते हुए निरंतर मेहनत करें। कामयाब लोगों की जीवनी पढ़े। परिस्थितियों से हिम्मत न हारें, बल्कि साहस के साथ उसका मुकाबला करें। असफलता से निराश होने की ज़रुरत नहीं है बल्कि उसके कारणों को पहचानें। लगातार प्रयास जारी रखें। इस अवसर पर श्रीमती एकता राय, वीरेंद्र विश्वकर्मा,
सत्येंद्र यादव, उमरावती यादव, रचना मिश्रा, मधु लता मिश्रा, पूजा मिश्रा, डॉ नीतू यादव, सोनिया, उषा वर्मा, माला तिवारी, कहकशां बानो, बीनू सिंह, सिम्मी साहू, आदि मौजूद रहे।

