ज़्या स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट व शैक्षिक गोष्टी आज
संतकबीरनगर।
नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने बताया कि मंगलवार ज़्या स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।श्री मुजीबुल्लाह ने बताया कि ये टेस्ट कुल 13 कमरों में 254 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।ये टेस्ट केवल कक्षा 10 में बोर्ड परीक्षा 2025 में सम्मिलित छात्र छात्राओं के लिए है।प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र नेशनल इंटर कॉलेज मूंडाडीहा बेग संत कबीर नगर पर परीक्षा प्रारंभ होने से 1.30 घंटा पहले मिलेगा।टेस्ट की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
शैक्षिक गोष्ठी एआरसी में मंगलवार को
01 बजे से 03 बजे तक एक ए आर सी पी जी कालेज मूंडाडीहा बेग मंगलवार के दिन शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया है।एक बजे से तीन बजे तक का समय निश्चित है।प्रबंधक शमशेर अहमद ने क्षेत्रवासियों से गोष्ठी में प्रतिभाग करने की अपील की है।

