गेहूं की कटाई के दौरान तेज हवाओं एवं बर्ष के चलते गरीबों की गढ़ी कमाई हुई नष्ट किसान चिंतित
1 min read
बेलहर/सन्त कबीर नगर
पूरे संत कबीर नगर में मौसम ने अचानक करवट ली है आज सुबह दिन बृहस्पतिवार को तेज हवाओं एवं हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ था जो सुबह करीब 10:00 बजे के लगभग पूरे दिन रूक रूक कर तेज बारिश होने लगी एवं तेज हवा भी चली जो थोड़ी देर के बाद थाम थाम कर बर्ष हो रही थी वही आज सुबह से आसमान में बादलों की वजह से अंधेरा छाया हुआ था जबकि बरसात भी हो रही थी वही यह बर्ष किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है दरअसल वर्तमान समय में गेहूं की कटाई का है कुछ किसानों ने पहले ही फसल काट ली है लेकिन बहुत गरीब परिवार से किसानों की फसल अभी भी खेतों में खड़ी है फसल खड़ी होने की वजह से तेज हवाओं और बारिश के नामी से खेतों में गिर सकती है जो की हाथों से कटाई कर चुके हैं उनकी कटी फसल मलाई के लिए खेतों में पड़ी है बारिश से इस फसल के खराब होने का खतरा बन गया बरिस ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं किसानों की परेशानी बढ़ा दी है हालांकि आम जनमानस इस बारिश से कुछ फायदा होगा तो मौसम की इस करवट से किसानों को समय पर मडाई में भी दिक्कत आ जाएगी इससे उनका आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं जहां बारिश थम थम करके हो रही है वहीं इन क्षेत्रों जैसे बेलहर कला के किसान चिंतित हैं वहीं ही आगजनी से कई किसानों की फैसले बर्बाद हो चुकी है अभी बारिश बच्ची खुची फसलों के लिए नई मुसीबत बन गई है वहीं जिन क्षेत्रों में बरसात नहीं हो रही है वहां के किसानों का कहना है की बरसात अगर होगी तो फसल को काफी नुकसान होगा इस तरह गरीब किसान इस बारिश से हताश-निराश है

