पत्रकार साथियों के साथ हर माह होगी बैठक सीनियर SI मेहदावल
1 min read
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष महबूब पठान के नेतृत्व में मेहदावल थाना प्रभारी से मुलाकात करने गया परंतु थाना प्रभारी के मौजूद न होने के कारण सीनियर SI को जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए लेटर और नवनिर्वाचित तहसील कमेटी के सदस्यों की सूची सौंपी है और पत्रकार साथियों के समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई सीनियर SI द्वारा तहसील अध्यक्ष महबूब पठान को आश्वस्त किया गया कि हर माह पत्रकार साथियों के साथ बैठक होगी जिससे पत्रकार और प्रशासन के बीच सामंजस्य बना रहे और खबरों का आदान प्रदान होता रहे महबूब पठान ने कहा यह मुलाकात संगठन से संबंधित मुलाकात है मेहदावल थाना क्षेत्र में आने वाले पत्रकार साथियों के साथ महीने में एक बैठक होगी जिससे पत्रकार साथियों के किसी प्रकार की समस्याओं का निराकरण हो सके इस मौके पर आलोक बर्नवाल के सी चौधरी डॉ शाबान अब्दुल करीम आदि लोग उपस्थित रहे

