जीपीए प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी निरीक्षक बेलहर से की औपचारिक मुलाकात
पत्रकारों साथियों के साथ हर माह होगा बैठक – नंदू गौतम
प्रभारी निरीक्षक
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेंहदावल इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष महबूब पठान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बेलहर नंदू गौतम से मुलाकात की।महबूब पठान द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित तहसील इकाई के पदाधिकारीगणों की सूची प्रभारी निरीक्षक बेलहर को सौंपी गई।

महबूब पठान ने कहा कि यह मुलाकात संगठन से संबंधित मुलाकात हैं जिसमें संगठन के पदाधिकारियों की सूची,बेलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीपीए पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ माह में एक बैठक बेलहर थाना पर आयोजित किया जाए जिससे कि पत्रकार साथियों की किसी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।प्रभारी निरीक्षक नंदू गौतम ने तहसील अध्यक्ष महबूब पठान को आश्वस्त किए कि माह में एक बैठक पत्रकार साथियों के साथ होगी जिससे कि प्रशासन व पत्रकार साथियों में सामंजस्य बना रहे।इस मौके पर के सी चौधरी,सतीश मिश्रा,रफीक अहमद,बनारसी चौधरी,इजहार अहमद समेत आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

