घरौनी के बन जाने से होंगे कई फायदे- अब्दुल कलाम
1 min read
दुधारा में 500 ग्रामीणों को दी गई घरौनी
संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावां के गांव दुधारा में ग्राम प्रधान अब्दुल कलाम की मौजूदगी में ग्रामीणों में घरौनी का वितरण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
सेमरियावां ब्लाक के गांव दुधारा स्थित पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अब्दुल कलाम ने ग्रामीणों में घरौनी का वितरण किया। इस दौरान 500 ग्रामीणों को घरौनी प्रदान किया गया।
ग्राम प्रधान अब्दुल कलाम ने कहा कि घरौनी योजना के तहत गांव के सर्वे के आधार पर घरों का स्वामित्व तय करना था, जिसके बाद उस व्यक्ति के नाम पर दस्तावेज तैयार होने थे। घर का दस्तावेज होने की दशा में जरूरतमंद अपनी जमीन के कागज के आधार पर जरूरत के अनुसर बैंक से ऋण भी ले सकते हैं। इस योजना का फायदा यह होगा कि गांवों में संपत्तियों पर कब्जे को लेकर झगड़े-फसाद में कमी आएगी। गांव के लोग अपने मकान की घरौनी को बंधक रखकर बैंक से अपनी जरूरतों के लिए कर्ज ले सकेंगे।
इस अवसर पर लेखपाल राम करण शर्मा, महफूज़ खान, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, अतीकुर्रहमान, अताउल्लाह खान, अब्दुल करीम, आशीष यादव, अब्दुस्सलाम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

