शिक्षा से खुलता है सफलता का ताला केडी यादव
वार्षिक प्रतियोगिता में सुभाष हाउस का रहा दबदबा
धनघटा संत कबीर नगर शिक्षा से सफलता का ताला खुलता है शिक्षा एक ऐसी दौलत है जिसे कोई भी ना तो चुरा सकता है और ना ही कोई बांट सकता है शिक्षित व्यक्ति समाज में हर जगह सम्मान पाता है जबकि राजा केवल अपने राज्य में ही सम्मान पाता है उक्त बातें धनघटा तहसील अंतर्गत जेएनयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं चल रहे तीन दिवसी वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव ने कहीं मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में चल रहे वार्षिक प्रतियोगिता का शुक्रवार क़ी शाम
आतिशबाजी के साथ समापन किया गया इस दौरान बतौर मुख्यतः पहुंचे सपा नेता केडी यादव ने बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र बताकर सम्मान किया श्री यादव ने कहा कि खेल से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वही समझ में पहले भेदभाव भी समाप्त होते हैं जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके साथ वाले बिना यह देखें कि वह किस जाति धर्म का है उसे खिलाड़ी को अपने कंधे पर उठाने का कार्य करते हैं खेल में हार और जीत मायने नहीं रखती मायने यह रखता है कि खिलाड़ी खेल में भाग लिए इस मौके पर जैबलिंग थ्रो कबड्डी वॉलीबॉल रस्साकशी लंबी कूद ऊंची कूद समेत दर्जनों खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागी बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इस दौरान टैगोर हाउस को पीछे कर सुभाष
हाउस ने पूरे प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया और पहला स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर भगत हाउस अपना स्थान बनाया जबकि चौथे नंबर पर रमन हाउस का दबदबा रहा इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके पांडे ने सभी बच्चों को वार्षिक प्रतियोगिता में बेहतर स्थान लाने के लिए बधाई दिया और उन्होंने कहा कि है विद्यालय निरंतर क्षेत्र के बच्चों को बेहतर मुकाम दिलाने के लिए संकल्पित है इस मौके पर कार्यक्रम के अंत में आतिशबाजी कर बच्चों ने काफी लुफ्त उठाया इस दौरान मृत्युंजय पांडे संजय पांडे उमेश राहुल महेश्वर शुक्ला गोरेलाल निगम डॉ डी आर यादव श्रीमती संजू पांडे प्रीति निर्मला भाग्यश्री सुशीला दिव्या राधा अर्षिता हरेंद्र पांडेय सुभाष यादव डॉ रामाग्या समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

