यातायात पुलिस गुमशुदा बालक को बरामद करते हुए उसके वास्तविक परिजन को किया गया सुपुर्द
संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान के पर्यवेक्षण व प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में यातायात पुलिस को मेंहदावल बाइपास पर एक गुमशुदा बालक मिला जिसे यातायात पुलिस द्वारा बरामद करते हुए उसके वास्तविक परिजन श्रीमती रंजना पत्नी जर्नादन निवासी मछली बाजार मनिकापुर थाना मेंहदावल तथा उसके मामा पवन कुमार ग्राम हरदी हट्टा चौक बाजार मेंहदावल जनपद संतकवीरनगर को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक के परिजन द्वारा बताया गया कि उसका बेटा खलीलाबाद शहर के एक निजी अस्पताल में अपनी नानी के साथ आया हुआ था। यहां से भटकते हुए कहीं चला गया था जिसकी खोजबीन की जा रही थी, प्रभारी यातायात व उनकी टीम तथा स्थानीय राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो कार्यालय खलीलाबाद के पत्रकार राजेश कुमार के सहयोग से गुमशुदा बालक को उसके वास्तविक परिजन को सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संतकबीरनगर पुलिस व पत्रकार को सधन्यवाद प्रेषित किया गया ।

