मदरसा के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
1 min read
सफल छात्र किए गए पुरस्कृत

सेमरियावां।मदरसा अरबिया तालीमलक़ुरान सेमरियावां के छात्रों द्वारा गठित अंजुमन अल-इस्लाह द्वारा सीरतुन्नबी , प्रश्नोत्तरी,अंताक्षरी,क़िरत एवं हिंदी,उर्दू ,अंग्रेजी और अरबी भाषा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार के दिन किया गया।
जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया।
प्रतियोगिता कई चरणों में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुनीर अहमद नदवी ने किया।संचालन मुहम्मद नदीम ने निभाया ।
उर्दू भाषण की प्रतियोगिता जुनियर वर्ग में पहला स्थान मुहम्मद आसिम दूसरा स्थान मुहम्मद जीशान जबकि तीसरा स्थान मुहम्मद शारिब और मुहम्मद आदिल ने हासिल किया।
उर्दू भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में अयाज खालिक पहला स्थान,मुहम्मद अल्ताफ ने दूसरा स्थान, और अब्दुल सलाम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

भाषा व्याकरण प्रतियोगिता जुनियर वर्ग में मुहम्मद आसिम की टीम ने प्रथम स्थान और मुहम्मद जुनैद की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में मुहम्मद ज़ैद की टीम ने प्रथम स्थान और अबरार अहमद की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त करके वाहवाही लूटी।
प्रतियोगिता सीरत-उ-नबी में दोनों टीमें बराबर थीं। अंताक्षरी के मुकाबले में मुहम्मद आदिल की टीम ने पहला स्थान और जुनैद अहमद की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
नात पाक प्रतियोगिता में मुहम्मद साजिद और मुहम्मद ओसामा की टीम बराबर रही
प्रतियोगिता क़िरत में पहला स्थान मुहम्मद ज़ीशान ने, दूसरा स्थान वहीदुल हक ने और तीसरा स्थान अबू हुजैफ़ा ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मुहम्मद हुमाम ने पहला स्थान, मुहम्मद शकील ने दूसरा स्थान और मुहम्मद अहसन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मदरसे के मौलाना गुफरान अहमद नदवी, मौलाना अब्दुल रहमान नदवी, मौलाना मुहम्मद अनस नदवी, मुफ्ती मुहम्मद आसिम नदवी ,कारी मुहम्मद अरशद कासमी , मुफ्ती नज्मुल हुदा कासमी, मौलाना जकी अहमद नदवी, मौलाना महमूद अहमद कासमी नदवी, मौलाना अनीसुर रहमान। नदवी, मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी, कारी अजमतुल्लाह, मौलाना वलीउद्दीन नदवी, हाफिज अलाउद्दीन, हाफिज वसीम अख्तर, मौलाना मोहम्मद रिजवान नदवी,विशेष रूप से उपस्थित रहे।

