कामयाबी के लिए निरंतर मेहनत, निश्चित लक्ष्य, समय का सदुपयोग ज़रूरी है।- मु. परवेज अख्तर
1 min read
युवाओं के उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए संस्थान कर रहा है काम- सुनील यादव
अवध ग्लो कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया पुरस्कार वितरण समारोह
संतकबीरनगर। रविवार को विकास खंड सेमरियावां के अवध ग्लो कंप्यूटर इंस्टिट्यूट सेमरियावां में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 13 मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
सेमरियावां ब्लाक के अवध ग्लो कंप्यूटर इंस्टिट्यूट सेमरियावां में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज़ अख्तर ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता। कामयाबी के लिए निरंतर मेहनत, निश्चित लक्ष्य, समय का सदुपयोग ज़रूरी है। आज का यह दौर तकनीकी का दौर है। जीवन में सफलता के लिए कंप्यूटर के साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स पर भी ध्यान दें।
डायरेक्टर सुनील यादव ने कहा कि युवाओं का कैरियर अच्छा हो, भविष्य उज्जवल हो इसके लिए संस्थान निरंतर प्रयासरत है। हमारे संस्थान की बस्ती में हेड ब्रांच है हमारी सेमरियावां, लोहरौली और केशवापुर में अनुभवी शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक काम कर रही हैं।
समारोह को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अतहरूल बारी, राहुल शर्मा, मोहित कुमार, राहुल शर्मा, पूजा मौर्या, नागेंद्र कुमार, निखिल कुमार, कहकशां खातून, आयशा खातून, अंकिता चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इन्हें किया गया सम्मानित
शादाब अहमद, दिलीप कुमार, विराट कुमार, अजय कुमार मौर्या, ममता शर्मा, सविता गुप्ता, अमन वसी, बिंदु बाला, मरियम खातून, अमन कुमार राव, आकाश शर्मा, अंकिता चौधरी, हुमैरा खातून

