विधायक ने जनता दरबार लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या
संतकबीरनगर: विकसित एवं समृद्ध खलीलाबाद के संकल्प को आगे बढ़ते हुए शनिवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने धर्मपुरा गांव में आज जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते हुए समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित मामले छाए रहे। कई ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर भी सदर विधायक अंकुर राज तिवारी को पत्र सौंपा। वहीं, कुछ लोगों ने बिजली व नाली निर्माण जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस पर विधायक ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से फोन पर बातचीत किया और तत्काल प्रभाव से बिजली व्यवस्था को सुधारने की बात कही ।

वहीं, नाली निर्माण के लिए बीडीओ खलीलाबाद से भी वार्ताकर शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया । जबकि, पुलिस उत्पीड़न के मामले में विधायक ने अधिकारियों से वार्ता कर मामले की जांच कराकर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही ।

