एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से हत्या के मांमले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
1 min read
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक *सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद *सतीश कुमार सिंह* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 899/2024 धारा 305(ए), 317(2), 103(1), 315 बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त मकबूल अहमद पुत्र मुहम्मद मुर्तुजा निवाली बौरब्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को आज दिनांक 27.11.2024 को डीघा बाईपास गोरखपुर सर्विस लेन की तरफ बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*संक्षिप्त विवरण*
विदित हो कि वादी रामचन्दर पुत्र स्व0 तोखई निवासी मोहद्दीनपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा दिनांक 23.11.2024 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की माता रामराजी उम्र करीब 80 वर्ष दिनांक 21.11.2024 समय लगभग 08.00 बजे शाम को खाना खाकर वादी के खेत के किनारे बनी झोपड़ी में सोने गयी थी, दिनांक 22.11.2024 को प्रातः देखा गया तो वह मृत अवस्था में पड़ी थीं, ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दिया है, व उनके शरीर पर जेवर भी नही थे जो वह पहनीं थीं । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 899/2024 धारा 305(a), 331(8) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था, थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी व विलोपन किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. मकबूल अहमद पुत्र मुहम्मद मुर्तुजा निवाली बौरब्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरण –*
1. 02 अदद कान का टप्स पीली धातु , 01 अदद नाक की कील पीली धातु, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु ।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त मकबूल अहमद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.11.2024 को मेरी न्या0 स0क0नगर में थाना बखिरा के 307 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट के मामले मे सुनवायी थी । उसी की पैरवी के लिए मुझ पैसे की अति आवश्यकता थी । दिनांक 21.11.24 की शाम से ही बहुत परेशान था कि पैसा का जुगाड़ कहां से होगा मै उसी के टेन्शन में शाम मे ही काफी नशा कर लिया था । शराब व गांजा दोनो पी लिया था । रात्रि 10.30 बजे मै अपने मोहद्दीनपुर किराये की मकान मे पहुँचा कि मुझे अचानक याद आया कि रामचन्दर की मां मेरी दीदी जरिना के किराये के मकान के पास एक झोपड़ी मे अकेले ही सोती है तथा वह नाक, कान में सोने का सामान पहनी है, तब मैने फैसला किया कि किसी तरह से रामचन्द्र की मां से वह सामान चोरी किया जाय । करीब 11.30 बजे अपने रुम से बाहर निकलकर रामचन्द्र की झोपड़ी की तरफ गया, लेकिन रोड अभी चल रहा था इसलिए मैं विनोद चाय की दुकान पर रुक गया, करीब 02.00 बजे रात मे मैं रामचन्दर की मां के झोपड़ी के अन्दर गया, जहां खटिये पर रामचन्दर की मां मच्छरदानी लगाकर सो रही थी कि पता नही कैसे मेरी आहट पाकर वह बुढ़िया जग गयी वह मुझे मेरे दीदी के कमरे पर आते जाते देखी थी मुझे लगा कि यह पहचान जायेगी तब मैने तुरन्त बिना देरी किये मच्छरदानी को उठाकर उसका मुँह कम्बल से बन्द कर उसके ऊपर चढ़ गया तथा एक हाथ से उसका गला दबाने लगा लेकिन वह अपना पैर चलाने लगी तब मैने उसके मुँह से दुसरा हाथ हटाकर उसी हाथ से उसके मुँह पर तथा चहेरे पर दो तीन बार जोर से घुसा मारा तथा एक हाथ से जोर से गला दबाये ऱखा तब वह बुढ़िया शान्त हो गयी तब मै थोड़ी देर तक उसके ऊपर ही शान्त बैठा रहा, उसके बिल्कुल खामोश होने पर उसके हाथ पैर हिला कर देखा तो बुढ़िया मर चुकी थी, तब मैने धीरे से उसके कान के टब्स व नाक की कील को निकाला तथा उसके पैर के पायल को निकालकर झोपड़ी के अन्दर से चारों तरफ देखा रास्ता सुनसान तथा साफ होने पर मैं वहां से बाहर निकलकर धीरे धीरे अपने रुम की तरफ चला आया तथा अपने रुम पर पहुचकर सामान को कमरें मे रख दिया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–*
1. प्र0नि0 थाना को0 खलीलाबाद श्री सतीश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बरदहिया उ0नि0 श्री ललित कान्त यादव, चौकी प्रभारी औद्दोगिक उ0नि0 सचिन्द्र नाथ राय, हे0का0 छोटेलाल व का0 राजन यादव का0 रंजन राजभर, का0 आदित्य सिंह, का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव, का0अरविन्द तिवारी, का0 सन्दीप यादव ।
2. सर्विलांस टीम जनपद संतकबीरनगर ।
3. एसओजी टीम जनपद संतकबीरनगर ।
*नोटः-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25,000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।
*अपराधिक इतिहास*
*मकबूल अहमद पुत्र मुहम्मद मुर्तुजा निवाली बौरब्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर*
1. मु0अ0सं0 06/2022 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
2. मु0अ0सं0 036/2022 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
3. मु0अ0स0 0315/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
4. मु0अ0सं0 565/2018 धारा 307 भादवि व 4/25 आर्म्से एक्ट थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

