नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में *थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* मु0अ0स0 248/2024 धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता अर्जुन पुत्र चन्दु निवासी करमैनी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को मेहदावल रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनांक 24.11.2024 को थाना मेहदावल पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मेहदावल द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी तथा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 25.11.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

