नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9511101617 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
December 10, 2025

S News Bharat

S News Bharat | No.1 News Portal Of India

दुधारा थाना क्षेत्र में ईदमिलादुन्नबी पूरे अकीदत के साथ हुआ सम्पन्न

1 min read



सन्तकबीरनगर। सोमवार को दुधारा थाना क्षेत्र में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद(सल्ल.) के जन्म की खुशी में ईदमिलादुन्नबी का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर दर्जनभर गांवों के अकीदतमंदों ने गगनभेदी तथा मरहबा के नारों के साथ जुलूस निकाला। दुधारा थाना क्षेत्र में सोमवार को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद(सल्ल.) की यौमे पैदाइश को ईद मिलादुन्नबी के तौर पर बड़े अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल्ल.)
हिजरी संवत के तीसरे महीने में रबीउल अव्वल माह की 12 तारीख को मक्का शहर में पैदा हुए थे। लोग सुबह फजर की नमाज के बाद हजरत मुहम्मद(सल्ल.) पर दरूद व सलाम भेजने के साथ फातेहा पढ़ीं। सलातो सलाम पढ़ने से पहले मौलाना जियाउल मुस्तफा निजामी ने कहा कि लड़कियों की हिफाजत पहले नही थी। हज़रत मोहम्मद(सल्ल) के दुनिया मे आने के बाद लड़कियों की हिफाजत होने लगी।और पहले अमनो चैन नही था।हज़रत मोहम्मद (सल्ल)के दुनिया मे तसरीफ लाने के बाद मुल्क में अमन और शान्ति मिली। इस मौके पर दर्जनों गांवों से निकला जुलूस ए मोहम्मदी,दशावां,गंगैचा,परसाशेख,लोहरौली बाजार,सिसवा दाखिली,लौकी लाला,पकरी आराजी, जंगल दशहर,गजौली,परसा शेख, छितरापार, कुसुरूकला,डिघवा,भिटवा,कूड़ी मनमन, रमवापुर, खटियावां आदि दर्जन भर गांवों से आए अकीदतमंदों ने मौलाना जियाउल मुस्तफा,मौलाना सेराजुद्दीन तथा
हाफिज मुश्ताक अहमद, मौलाना कुमैल अशरफ
के नेतृत्व में जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान मौलाना निसारूद्दीन, मौलाना सिराजुद्दीन खान फैजी,हाफिज व कारी मुश्ताक अहमद निजामी, मौलाना नियाज अहमद निजामी,मौलाना सनाउल मुस्तफा निजामी,मौलाना मो.आजम निजामी, मकबूल हुसैन, सैयद मुहम्मद दानिश, सद्दाम हुसैन,सिगबत हुसैन,मो.सलीम,मोहब्बत हुसैन,इकबाल अहमद,बादशाह हुसैन,चाहत हुसैन,वकालत हुसैन,वसीयत हुसैन,सहनवाज हुसैन,अकीदत हुसैन,मो.अहमद, इकबाल अहमद, सगीर अहमद, मन्नान, अब्दुल माबूद, मोहम्मद अहमद, वसीम सिद्दीकी आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

सांसद सहित अन्य नेताओं ने की शिरकत

सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, अनवारुल हक़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुहम्मद अहमद, ग्राम प्रधान सय्यद मुहम्मद दानिश, मुहम्मद तारिक़, नियाज़ अली, हिम्मत अली, फिरोज अहमद आदि काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अकीदत मन्दो के लिए जगह जगह लगा रहा जलपान स्टाल

लोहरौली बाजर में दर्जनों गांवों से आये अकीदतमंदों के लिए जगह जगह जलपान की व्यवस्था रही।
किसी ने मिष्ठान व किसी ने पानी तथा किसी ने फल की व्यवस्था की इस दौरान सकुशल जुलूस सम्पन्न हुआ।

ईदुल मिलादुन्नबी शांति और सौहार्द का पैगाम देता है- सांसद पप्पू निषाद

लोहरौली बाजार में पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता तथा सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी शांति और सौहार्द का पैगाम देता है। इससे साम्प्रदायिक सौहार्द और मजबूत होती है। हम सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए। कोई धर्म नफरत की शिक्षा नहीं देता है। मानवता और इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है।

ड्रोन कैमरे से पूरे जुलूस की होती रही निगरानी

ईद मिलादुन्नबी को शान्ति पूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए तहसील सदर ,सीओ सदर तथा प्रभारी निरीक्षक दुधारा जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। इस दौरान दो ड्रोन कैमरे से पूरे जुलूस की निगरानी होती रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2024 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:- 8920664806
error: Content is protected !!
Right Menu Icon