फिर एक मासूम हुई हवस का शिकार गांव में दहशत का माहौल
सेमरियावां। शनिवार को दुधारा थाना क्षेत्र के गांव कथकपुरवा(दरियाबाद) में एक 6 साल की बच्ची के साथ एक 48 वर्षीया व्यक्ति द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता की माँ की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना दुधारा क्षेत्र के गांव कथकपुरवा(दरियाबाद) निवासिनी ज़मीला खातून पत्नी जमाल अहमद ने मुकामी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि कल दिनांक 6 सितम्बर को करीब 3 बजे दिन में प्रार्थिनी का पड़ोसी मुहम्मद नजीर उर्फ झिन्ना पुत्र शाह मोहम्मद(उम्र करीब 48 वर्ष ) वादिनी क़ी 6 वर्षीया लड़की को अपने घर में बुलाकर उसकी लैगी को निकालकर उसके साथ गलत काम करने जिससे वादिनी क़ी लड़की इस घटना के बाद से ही डरी व सहमी है वादिनी की लड़की जब यह घटना वादिनी को बताई तो वहां वादिनी का देवर अब्दुल करीम ने अभियुक्त से पूछने गया तो झिन्ना ने गंदी गंदी गाली व धमकी दी कि यदि किसी को घटना के बारे में बताए या थाने पर सूचना दिए तो परिवार को जान से मार दूंगा। इससे डरवश कल थाने नहीं आई आज घटना के बारे में गांव में कई लोगों को जानकारी हो गई। गांव के लोग डरवश अपने घर की लड़कियों को स्कूल नहीं भेजे हैं लोग घर से बाहर लड़कियों को नहीं जाने नहीं दे रहे हैं। इस घटना से गांव में काफी लोग भयभीत हैं।घटना क़ी सूचना मिलते ही दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया। मौके पर थाना दुधारा, बेलहर, बखिरा, कोतवाली खलीलाबाद, एसओजी, क्यूआरटी, फोरेंसिक टीम पहुंच गयी है।
दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुअसं 346/24 धारा 65(2),351(2),352 बीएनएस व 5(ड़)/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

