अपने सुंदर आचरण से समाज के लिए रोल माडल बने छात्र*मुजीबुर्रहमान कासमी
1 min read
पुरस्कार वितरण समारोह
मदरसा तलीमुल कुरान में कार्यक्रम संपन्न।
सेमरियावां।मदरसा अरबिया तालीमुल-कुरान सेमरियावां के मेधावी छात्रों की हौसला अफजाई हेतु सोमवार को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। छात्रों ने परीक्षा एवं साहित्यिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मदरसा कमेटी के सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये छात्र हुए पुरस्कृत
अरबी-फारसी के दर्जा अव्वल में अबरार अहमद, दर्जा दोम में अब्दुल रहमान, दर्जा सोम में मुहम्मद जीशान, दर्जा चहारुम में मुहम्मद मुकर्रम तथा दर्जा पन्जुम में मुहम्मद आसिम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पवित्र धर्म ग्रंथ कंठस्थ (हिफ्ज़) के पांचों दरजा में
फय्याज़ अहमद, मो अवैस
, अमीर मुआविया और मो अनस और मुहम्मद हामिद
उसैद अहमद,मुहम्मद मुआज़ ने प्रथम स्थान अर्जित किया ।
इस मौके मौलाना मुजीबुर्रहमान कासमी ने कहा कि छात्रों को मदरसे में रहकर अपना समय सदुपयोग करना चाहिए।
अल्लाह ने आपको धर्म की सेवा के लिए चुना है। अपने कौशल में सुधार करें। सर्वश्रेष्ठ संस्कार, सुन्दर आचरण को अपना कर समाज में अपनी उपयोगिता सिद्ध करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना मुनीर अहमद नदवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है। तभी सफलता मिलेगी।समाज के लिए रोल माडल बनें।
जफीर अली करखी ने कहा कि मदरसा आपको ये अवसर देता है की अपनी प्रतिभा को उजागर करें।हिंदी,अंग्रेजी ,उर्दू सहित अन्य विषयों में भी उच्च शिक्षा हासिल कर अपनी पहचान बनाएं।शिक्षा का क्षेत्र असीमित है।ये जीवन भर सीखी जाती है।
मौलाना गुफरान अहमद नदवी ने कहा कि शिक्षा हासिल करने का बेहतर बेहतर मौका मिला।इस वक्त की कीमती समझे, गया वक्त फिर आता नही है।इस मौके का पूरा फायदा उठायें।
इस मौके पर हमीदुद्दीन चौधरी, हाजी अनवार आलम चौधरी, हाजी करम हुसैन, मौलाना मुहम्मद असलम कासमी, हाजी समीउल्लाह, मौलाना उजैर अहमद, हाजी मसूद अहमद मुफ्ती मुहम्मद आसिम नदवी, मौलाना जकी अहमद नदवी, मौलाना अनीसुर रहमान नदवी समेत तमाम शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित मौजूद रहे।मदरसे के बच्चे पुरस्कार काफी खुश दिखे।


