स्काउट गाइड साहस ,अनुशासन की प्रेरणा देता है *मुजीबुल्लाह
सोमवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूंडाडीहा बेग में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने स्काउट गाइड के अनुशासन और प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवन यापन के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
घर बार छोड़कर यदि कोई ऐसी परिस्थिति आती है, ऐसी स्थिति में उपलब्ध संसाधनों से घर,भोजन, भोजन बनाने की प्रक्रिया, कुवां, हॉस्पिटल, बागबानी, प्रार्थना स्थल और जीवन यापन से संबंधित आवश्यक सामग्री के निर्माण के बारे में जानकारी दी गई।
स्काउटिंग से अनुशासन, राष्ट्र प्रेम, भाइचारा, एकता, अखंडता, विश्व बंधुत्व की विचारधारा और सामाजिक एकता की विचार धारा का संचार होता है।

इस अवसर पर प्रशिक्षण देने के लिए जिला स्काउट मास्टर श्री रमेश चंद्र यादव, श्री नितिन कुमार और राजेश्वरी कुमारी ने लगातार दोनो दिन छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देकर भावी जीवन यापन के लिए ट्रेनिंग दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्काउट गाइड की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल बदरे आलम, मोहम्मद इलियास, मनशौलहाक, फय्याज अहमद कुरैशी, मोहम्मद रईस, सेराज अहमद, ओबैदुल्लाह, सरफराज अहमद, खलीकुर्रहमान, राम दयाल, जुबैर बशीर आदि मौजूद रहे।

