मदरसा अरबिया सिराजुल उलूम गूना खोर सदर के रूप में कौसर खान नाजिम के रूप में अबरार अहमद ने मदरसा अरबिया सिराजुल उलूम गूना खोर की संभाली कमान
मदरसा अरबिया सिराजुल उलूम गूना खोर युवाओं पर जताया भरोसा मदरसे की दे दी बड़ी जिम्मेदारी
संत कबीर नगर बेलहर कला ब्लाक के अंतर्गत गूना खोर युवाओं पर भरोसा जताते हुए दो होनहार युवाओं को मदरसे की दे दी बड़ी जिम्मेदारी
मदरसे के सभी सदस्य मिलकर कौसर खान उर्फ मुन्ना को बनाया गया मदरसे का सदर वहीं दूसरे जिम्मेदार बने अबरार अहमद को बनाया गया मदरसे का नाजिम
सभी सदस्यों ने दोनों जिम्मेदारों को दी बधाई
कौसर खान उर्फ मुन्ना और अबरार अहमद ने सभी सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम अपने जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे जिस तरह से आप लोगों ने हम पर भरोसा जताकर मदरसे का मुख्य अधिकार सोपा है तो हम पूरी ईमानदारी और मेहनत से मदरसे को आगे बढ़ने का काम करेंगे

