कामयाबी के लिए निरंतर मेहनत जरूरी- मुजीबुल्लाह
1 min read
कामयाबी के लिए समय का सदुपयोग करते हुए निरंतर मेहनत करें- संजय द्विवेदी

हैप्पी आल पब्लिक स्कूल लोहरौली बाजार में संपन्न हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह
संतकबीरनगर। बुद्धवार को हैप्पी आल पब्लिक स्कूल लोहरौली बाजार में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टापर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
दुधारा थाना क्षेत्र के लोहरौली बाजार स्थित हैप्पी आल पब्लिक स्कूल में बुद्धवार को परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान
नेशनल इंटर कॉलेज मूडाडिहा बेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने कहा कि पहले अपनी ज़िन्दगी का एक मकसद बनाये। आप क्या बनना चाहते हैं यह तय करें। लक्ष्य तय होने के बाद उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। लक्ष्य हासिल करने के लिए जूनून भी होना चाहिए। देश के महान वैज्ञानिक डा. एपी जे अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपने वह नहीं हैं जो सोते समय देखे जाते हैं सपने वह हैं जो आपको सोने न दें।
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री व एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा के प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने कहा कि कामयाबी के लिए समय का सदुपयोग करते हुए निरंतर मेहनत करें। कामयाब लोगों की जीवनी पढ़े। परिस्थितियों से हिम्मत न हारें, बल्कि साहस के साथ उसका मुकाबला करें। असफलता से निराश होने की ज़रुरत नहीं है बल्कि उसके कारणों को पहचानें। लगातार प्रयास जारी रखें।
इस अवसर पर डायरेक्टर हाफ़िज़ मक़सूद अहमद नदवी, कमरे आलम सिद्दीकी, निसार अहमद, मुहम्मद शाहिद, फ़िरोज़ अहमद, वजहुल कमर, करम हुसेन, मुहम्मद ज़ाहिद, करम हुसैन, अब्दुल हलीम, मुहम्मद जाहिद, फरासत हुसैन, बबीता मिश्रा, तौसीफ अहमद, नाजिया खान, संजीदा खातून, आयशा खान, सायमा, प्रतिभा गुप्ता, उम्मुल खैर, उम्मे कुलसुम, कमरुन्निसा, शाहीन परवीन, ज्योति शर्मा, शब्बीर अहमद आदि मौजूद रहे।
इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड- मनतशा खातून-
बेस्ट परफॉर्मर स्टूडेंट एवार्ड- ज़ुहा मक़सूद

