सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक आगामी 5 नवंबर को 12 बजें ब्लॉक सभागार में
1 min read
सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक आगामी 05 नवम्बर को 12 बजें ब्लॉक सभागार में आयोजित होगी। उक्त जानकारी खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बैठक का पत्र जारी कर दी है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की बैठक दिनांक 05 नवम्बर को समय दोपहर 12 बजें विकासखंड के सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने बैठक में निम्न बिन्दुओं का एजेण्डा जारी करते हुए ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बैठक में मौजूद रहने की अपील की है।
इन बिन्दुओं का बीडीओ ने जारी एजेण्डा
खण्ड विकास अधिकारी सेमरियावां ने
बताया कि बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि, प्रधानमंत्री आवास/ मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, मनरेगा योजना पर विचार, पंचम वित्त/ केंद्रीय वित्त आयोग पर विचार, एनआरएलएम पर विचार, स्वच्छता कार्यक्रम पर विचार, वृक्षारोपण कार्यक्रम पर विचार, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना पर विचार सहित अन्य विषय मा.अध्यक्ष की अनुमति से
आदि बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।
बैठक में प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि नहीं होगे शामिल
खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि का प्रवेश वर्जित है।

