एडीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक हुई आयोजित
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा किया गया।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी/पूर्व सैनिक का हार्दिक स्वागत, अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात् पिछली सैनिक बन्धु की बैठक की समीक्षा भूतपूर्व सैनिक रमाकान्त, कल्याण संयोजक द्वारा किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के शहीद सिपाही सत्यवान सिंह, वीर चक (मरणोपरान्त) की मूर्ति के बारे में, शहीद द्वार, ई0सी0एच0एस0/इम्पैनल्ड अस्पताल, एन0सी0सी0 बटालियन की स्थापना एवं शहीद स्थल हेतु आगणन के प्रोग्रेस के बारे विस्तार से चर्चा किया गया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं विश्राम गृह के प्रोग्रेस यूपीसिडको का कोई प्रतिनिधि उपस्थित न होने के कारण विल्डिंग का प्रोग्रेस नहीं बताया जा सका। स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए पूर्व सैनिकों हेतु बजट पर चर्चा किया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने परेड हेतु रूचि दिखाई। कलेक्ट्रेट, संत कबीर नगर हेतु युद्ध टैंक पर चर्चा किया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस विषय पर जिलाधिकारी के साथ विचारोंपरान्त अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सभागार में उपस्थित समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को बताया कि यदि किसी का ओ.आर.ओ.पी. अभी तक नहीं आया है तो उसे एरियर के रूप में मिल जायेगा साथ ही साथ बताया गया कि पी.सी.डी.ए. प्रयागराज से स्पर्श टीम के लिए निमंत्रण देकर बुलायेगें और जिसका भी पेन्शन से सम्बन्धित समस्या होगा उसे निस्तारित किया जायेगा।
पूर्व सैनिकों के रैली का आयोजन फरवरी/मार्च 2025 में नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर प्रस्तावित एवं रू 3.5 लाख बजट निदेशाय को अग्रेषित किया जायेगा। अन्त में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर चर्चा किया गया और उसका निस्तारण जल्द से जल्द होने का आश्वासन दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आश्वासन दिया कि आप लोगों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या एवं वेलफेयर से सम्बन्धित है तो हम नियमानुसार मदद करने के लिए सदा तैयार है और कई भूतपूर्व सैनिकों के समस्याओं को इस फोरम के माध्यम निस्तारण किया गया है। अन्त में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी, सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पूर्व कर्नल, वी0के0 शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पुलिस खलीलाबाद अजीत चौहान, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), जिला सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय सहित बैठक से सम्बन्धित अधिकारी गण एवं इस जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियां आदि उपस्थित रहीं।

