खेलकूद से आत्मविश्वास व संघर्ष करने की क्षमता विकसित होती है-जय चौबे
1 min read
एथलेटिक्स खेल महाकुंभ 2024
माध्यमिक विद्यालयों की 27 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन समारोह संपन्न
सेमरियावा (संतकबीरनगर) सोमवार को ए.एच.एग्री. इंटर कालेज दुधारा में माध्यमिक विद्यालयों के 27 वीं एथलेटिक्स महाकुंभ का रंगारंग उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद नाथ व संचालन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी व कमर आलम सिद्धकी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना, और जीत की भावना सिखाते हैं। खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं और हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। मैं अपने सभी छात्रों से कहना चाहता हूँ कि खेल में भाग लेना न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि यह आपको आत्मविश्वास और संघर्ष की भावना भी देता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ ने कहा कि दुधारा विद्यालय ने अद्भुत एथलेटिक्स खेल महाकुंभ का आयोजन कर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया है। शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की उत्कंठ सराहना करता हूं। आयोजक प्रधानाचार्य मुनीर आलम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। शिक्षक संजय द्विवेदी ने विद्यालय के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की।
उद्घाटन समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने जमकर आतिशबाजी की। आकाश में गैस गुब्बारे व शांति के प्रतीक सफेद कबूतर खुली फिजा में छोड़े गए। छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, देश भक्ति के तराने व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। उद्घाटन समारोह में दो सौ से अधिक खिलाड़ी, हीरालाल इंटर कालेज के स्काउट की बैंड टीम, एनसीसी के कैडेट ने प्रतिभाग किए।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, जिला समन्वयक धर्मेंद्र मिश्रा, खेल सचिव जोखू प्रसाद, शमसेर अहमद, मोहम्मद शाहिद, प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह खान, सबीहा मुमताज, फिरोज अहमद, राकेश सिंह, निशा यादव, सुमन त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ला, सतेंद्र कुमार, रविंद चौरसिया, महेंद्र यादव, अब्दुल सलाम, जुबेर अहमद, विवेकानंद यादव, दिवाकर उपाध्याय, सबिता यादव, विजय कुमार, सेराज अहमद, परवेज अख्तर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
800 मीटर सीनियर बालक
प्रथम- आलोक कुमार- टुंगपार
द्वितीय- अभिषेक प्रजापति= मगहर
तृतीय- राघवेंद्र- HR kld
जूनियर बालक
विकास -HR kld- प्रथम
शिशक चौरसिया- मगहर- द्वितीय
त्रयम्बक- नेहरू-तृतीय
600 मीटर सब जूनियर बालक
शशि गौड़-HR kld- प्रथम
सुनील कुमार-मगहर- द्वितीय
कृष्णा- मौलाना आज़ाद-तृतीय
800 मीटर सीनियर बालिका
श्रेया सिंह- -HR kld- प्रथम
प्रीती- मगहर-द्वितीय
विजय नंदनी- GGIc- तृतीय

