आगामी त्योहार दुर्गा पूजा के दृष्टिगत थाना दुधारा पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संतकबीरनगर। सोमवार को दुधारा थाना परिसर में तहसीलदार जनार्दन, क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान की उपस्थिति तथा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे की अध्यक्षता में आगामी त्योहार दुर्गापूजा और दशहरा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजकों और डीजे संचालकों सहित गणमान्य लोगों की बैठक हुई।
मीटिंग में सभी को बताया गया कि परंपरागत रूप से जो कार्यक्रम आयोजित होते आये हैं, वही आयोजित किए जाएंगे । केवल परंपरागत जुलूस ही निकाले जाएंगे । सभी को उनकी जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में बताया गया, सभी डीजे संचालकों से नोटिस अंतर्गत धारा 168 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 का बन्ध पत्र भरवा लिया गया है । उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन के क्रम में डीजे साउंड सिस्टम आगामी त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा, मेला, में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन नहीं किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान जेई इन्द्रेश गुप्ता, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, नंदू गौतम, अभय कुमार पाण्डेय,
मुनीरुल हसन चौधरी, इक़बाल अहमद, सतीश कुमार, संजय चौहान, मुहम्मद असलम, लखन गुप्ता, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर, लाल सिंह चौहान, अनिल कुमार, अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, रितेश कुमार, विजय कुमार, धर्मराज, अमरेंद्र चौधरी, विनय प्रजापति, विक्रम, सूरज कन्नौजिया, गणेश वर्मा, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

