थाना दुधारा प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के पत्रकारों के साथ की बैठक, सुनी समस्या
1 min read
संतकबीरनगर। सोमवार को दुधारा थाना पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाpश दूबे की अध्यक्षता में क्षेत्र के पत्रकारों के साथ बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज़ अख्तर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
थाना दुधारा प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे की अध्यक्षता में क्षेत्र के पत्रकारों के साथ बैठक हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। पत्रकारों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। समय समय पर इस तरह की बैठक होती रहेगी ताकि समस्याओ का निस्तारण कराया जा सके। आप लोग कभी भी अपनी समस्या के लिए हमसे मिल सकते हैं।
इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज़ अख्तर ने कई सुझाव दिए। जिस पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने अधीनस्थों को निर्देशित किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, ऋषिकेश यादव, अतहरूल बारी, अतीक अहमद, जावेद अहमद, नूर आलम सिद्दीकी, तरीकत हुसैन सिद्दीकी, खुर्शीद आलम, एजाज अहमद, इजहार अहमद शाह, गंगेश्वर मिश्रा, सुभाष मणि त्रिपाठी, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

