गांव में पहुंची सोशल आडिट टीम ग्रामीणों के साथ किया बैठक जाना गांव का विकास कार्य
oplus_131074
*लोकेशन* यूपी संतकबीरनगरः विकास खंड बघौली
संतकबीरनगरः
गांव में पहुंची सोशल आडिट टीम ग्रामीणों के साथ किया बैठक जाना गांव का विकास कार्य सड़क, शौचालय, आवास,मनरेगा आदि बिंदुओं पर ग्रामीणों की फीड बैक लेने पहुंचती है सोशल आडिट टीम, इसी कड़ी में संतकबीरनगर के विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत सांगड में पहुंची सोशल आडिट टीम, टीम ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर ग्रामीणों का फीडबैक लिया ,ग्रामीणों ने ग्राम के विकास कार्यों पर जताई सहमति । इस दौरान शिवनाथ, धोड़े, रंगीलाल, जयश्री, रामानंद, रघुराई, इंद्रावती, मल्लू, विन्द्रवती, सरिता, सोहरत, बेचन, मंगरु, रणधीर, सन्तराज आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

