जातीय जनगणना कराने तथा आरक्षण पर 50%पाबन्दी हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू
संतकबीरनगर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जातीय जनगणना कराने तथा आरक्षण पर 50% पाबन्दी हटाने के समर्थन में प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत कांग्रेस फिशरमैन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पीसीसी सदस्य सतीश साहनी के नेतृत्व में गोइठहा, रमवापुर, हसनी, गोपालपुर, राजेडिहा, देवकली, धर्मसिंहवा आदि स्थानों पर कैम्प लगाया गया।
इस दौरान कांग्रेस फिशरमैन के जिलाध्यक्ष ध्रुव निषाद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सांथा निसार अहमद, राकेश कुमार, राम चरन गौड़, इश्तियाक अहमद, मुन्नीलाल, डा. ठाकुर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, बबलू आदि मौजूद रहे।

