रुदौली बखिरा मार्ग पर आम से लदी ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल दो सवर की मौत
1 min read
बेलहर थाना क्षेत्र के अकोलिया में आम से लदी.ट्रक ने दो युवकों को रौदा मौत । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गई एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बनी रही किसी तरह पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।। बृहस्पतिवार को बेलहर खुर्द निवासी सर्वेश पुत्र अनुरागी उम्र 22 वर्ष अपने साथी किशना पुत्र बुझारत उम्र 20 वर्ष किसी काम से बेलवासेगर जा रहे थे ,अभी बेलहर थाना क्षेत्र के अकोलिया ही पहुंचे थे कि तेज गती से रुधौली की तरफ से आ रही आम से लादी ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दिया अनियंत्रित होकर पलट गया। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए,आनन फानन में स्थानीय लोगो के मदद से एम्बुलेंस से सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया।चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था । इस संबंध मे एसओ जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दोनों का शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर चालक फरार ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
————————————
मां बाप का इकलौता था वारिस .बेलहर।नगर पंचायत बेलहर कला के बेलहर खुर्द निवासी सर्वेश अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था जिसकी शादी अभी 19 जून को मंझरिया पठान तौलन के यहां हुआ था। घर पर खुशी का माहौल था,अभी बुधवार को लड़की की विदाई हुईं है।लेकिन बृहस्पतिवार को इस घर की सारी खुशियां दुख में बदल गई। वही दूसरे मृतक किशना अपने माता पिता का चौथा पुत्र था जो सर्वेश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा था। दोनों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। घर पर लोगो का जमावड़ा लगा रहा घर वालो का रो रो के बुरा हाल हो गया है मां जयमती बार-बार कहती थी कि अब पुत्र के मौत से घर का खर्चा पालन पोषण कैसे होगा एक ही कमाऊ पुत्र था, अगर मैं जानती तो मोटरसाइकिल लेकर बेलवा सेगर की तरफ नहीं जाने देती , बेलवासेंगर जाना मौत का कारण बन जाएगा तो मैं कभी नहीं जाने देती यही बातें कहकर बेहोश हो जाती थी, पिता ने बताया कि हम परिवार के लोग खेसरहा थाना क्षेत्र के छितही गए हुए थे वापस लौटते समय जब अकोलिया पहुंचा तो देखा कि मेरा बेटा घायल अवस्था में पड़ा हुआ है मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुआ है। जब मोटरसाइकिल व पुत्र को दिखा पैर के तले जमीन खिसक गई क्योंकि इकलौता पुत्र ही था।

