डीएम ने ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत मेहदावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदौर एवं नगर पंचायत बेलहर कला का किया भ्रमण/निरीक्षण, जरूरतमंद लोगों को वितरित किया कंबल
1 min read
डीएम ने गो-आश्रय स्थल भगौसा का किया स्थलीय निरीक्षण, ठंड व शीतलहर से सुरक्षा व बचाव के दृष्टिगत दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
डीएम द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भगौसा, मेहदावल का किया गया निरीक्षण।

संत कबीर नगर 19 दिसंबर 2025 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी मेहंदावल व खंड विकास अधिकारी बेलहर कला के साथ भीषण शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत जनपद के तहसील मेहदावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदौर एवं नगर पंचायत बेलहर कला के निरीक्षण के दौरान असहाय, गरीब एवं मजदूर व्यक्तियों को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कंबल का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा रफीक पुत्र स्व0 लैश मोहम्मद, निवासी नन्दौर, दुःखी पुत्र खलील, निवासी नन्दौर, भोला पुत्र दुलारे निवासी बेलहर, तेरस पुत्र चकर निवासी बेलहर, चन्द्र शेखर पुत्र द्वारिका साहनी निवासी बेलहर कला, नगर पंचायत बेलहर कला को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कंबल वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने भीषण ठंड को देखते हुए उप जिलाधिकारी मेहदावल व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों व अन्य आवश्यकतानुसार जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।

भ्रमण/निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गो-आश्रय स्थल भगौसा व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भगौसा मेहंदावल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि गो-आश्रय स्थल में सोलर लाइट नहीं लगा है तथा 05 केयर टेकर कार्यरत हैं। पानी व भूसा की व्यवस्था है, बाउंड्रीवाल बना है, पशुओं को ठंड से बचाने हेतु त्रिपाल से ढका गया है।
जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों हेतु हरे चारे के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि हरे चारे की बुआई हेतु जमीन की व्यवस्था/चिन्हित कराई जाए। उन्होंने गो-आश्रय स्थल में पड़ी गोबर की खाद को नीलाम कराने हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भगौसा मेहंदावल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, खंड विकास अधिकारी बेलहर कला, ओएसडी राकेश कुमार, पंचायत सचिव व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

