डीएम की अध्यक्षता में ’’कबीर मगहर महोत्सव-2026’’ आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर 18 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कबीर मगहर महोत्सव-2026 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में ‘‘कबीर मगहर महोत्सव-2026’’ का सफल आयोजन कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा महोत्सव का शुभारंभ एवं अवधि आदि के संबंध में समिति के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिये तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव-2026 का भव्य एवं आकर्षक आयोजन कराये जाने के दृष्टिगत आयोजित तैयारी बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जो भी उप समितियां गठित होती है उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार सम्बंधित आयोजकों/सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन आदि के संबंध में कई बिन्दुओं पर समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी के विचारों से प्रेरणा मिल सकें।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, महोत्सव समिति के सदस्य शिवकुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुभाष चंद्र शुक्ला, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण व सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

