मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा समग्र शिक्षा समेकित-शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत जनपद के पारिषदीय विद्यालयो में अध्ययनरत 225 दिव्यांग बच्चों को 278 उपकरणों का किया गया वितरण
1 min read
संत कबीर नगर दिनांक 05 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत एंलिमको कानपुर के सहयोग से जनपद के पारिषदीय विद्यालयों में अध्ययन रत 225 दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार 278 उपकरणों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार उपकरणों का वितरण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि शासन की मंशा के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं, उनके अभिभावक सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अधिकतम उपयोग करें जिसे दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ा जाना संभव हो सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या जनपद पर आ रही है जिसका समाधान शिक्षा विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है, इसके लिए बगल के जनपद गोरखपुर में सीआरसी गोरखपुर की स्थापना की गई है, दिव्यांग बच्चों के अभिभावक वहां जाकर बेहतर सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि मा0 विधायक मेहदावल को बैच लगाकर वह माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर निशा यादव प्रधानाचार्या राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला समन्व्यक डा0 रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि पहले पूरे जनपद से बच्चों को असिस्मेंट करते हुए उपकरण हेतु चिन्हित किया गया, चिन्हित किए गए बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, रॉलेटर सुसंगत आयु के अनुसार शिक्षण सहायक सामग्री आदि का वितरण किया जा रहा है। इसमें 40 प्रतिशत धनराशि समग्र शिक्षा अभियान द्वारा वहन की जाएगी तथा 60% धनराशि मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा एलएमको के माध्यम से वहन की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में 26 स्पेशल एजुकेटर एवं एक फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं जिनके माध्यम से जनपद में के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को उनकी दिव्यांगता के अनुसार आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे बच्चे विद्यालय तक आ सके तथा उनके उपयोग हेतु लर्निंग मटेरियल कक्षावार व विषयवार तथा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्रेल में पुस्तक तथा ऐसे बच्चे जो विद्यालय नहीं आ सकते जो गंभीर विकलांगता की श्रेणी में है उन्हें होम बेस्ड सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा सप्ताह में एक दिन स्पेशल एजुकेटर द्वारा उन्हें घर पर ही शैक्षिक समर्थन प्रदान किया जाता है। इस प्रकार शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक बच्चे को आवश्यक सुविधाएं एवं सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर अर्चना त्रिपाठी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, दुर्गेश यादव, जनक धारी, प्रमोद उपाध्याय, वीरेंद्र चौधरी, शंभू, धर्मराज, मोना गौतम, दिलीप यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, अमित कुमार, प्रेम शंकर चौधरी, पवन चौधरी, आशीष कुमार दुबे, अमरनाथ रंजन, अर्जुन प्रसाद ने अपने-अपने विकास क्षेत्र से बच्चों को लाकर प्रतिभाग कराया तथा उपकरण उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बधौली निधि श्रीवास्तव सहित संभ्रांत अभिभावकगण, दिव्यांग बच्चे व आमजन आदि उपस्थित रहे।

