डीएम द्वारा खलीलाबाद विकास खण्ड के ग्राम बिसरापार गौ-आश्रय स्थल का किया गया स्थलीय निरीक्षण
1 min read
डीएम ने गो-वंशों को ठंड से बचाव, स्वच्छ पेयजल, हरा चारा की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
संत कबीर नगर 04 दिसंबर 2025(सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम बिसरापार गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान गौ-आश्रय स्थल में 20 गो-वंश संरक्षित पाए गए, जिसमें 03 गाय एवं 17 नंदी को संरक्षित किया गया है। मौके पर केयर टेकर लालमोहन मौजूद मिले। केयर टेकर द्वारा बताया गया पशुओं कों दिन में तीन बार भूसा, पशु आहार के साथ मिला कर दिया जाता है।
जिलाधिकारी द्वारा पशुओं कों लगातार बांधकर रखने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। मौके पर हरा चारा नहीं पाया गया। गो-वंशों को पीने के पानी का प्रबंध ठीक नहीं पाया गया।

निरीक्षण के दौरान गांव के स्थानीय नागरिकों ने गौ-आश्रय स्थल सें सटे विसरापार वट वसनी महाकाली मंदिर एवं प्राचीन दुर्गा मंदिर एवं पोखरा के विषय में जानकरी दी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर के सुंदरीकरण एवं पोखरा को अमृत सरोवर योजना के तहत सुंदरीकरण कराये जाये के लिए संबधित विभाग को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया।

