अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर दिव्यांगों में वितरित हुआ उपकरण
आज दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया गया तथा जागरूकता रैली निकाली गई।
उपस्थित दिव्यांगजनों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया तथा सरकारी लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। न्यायिक अधिकारी देवेंद्र नाथ गोस्वामी तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। वितरित किये गए उपकरण में व्हील चेयर, ट्राई साईकल आदि वितरित किये गए।

