डीएम की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर दिनांक 18 नवंबर, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित स्ट्रीट वेण्डर्स हेतु पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पीएम स्वनिधि योजना मार्च 2030 तक विस्तारित किया गया है। जिसमें प्रथम किश्त के रूप में रुपए 15000/- का ऋण एवं द्वितीय किश्त के रूप में रूपए 25000/- का ऋण एवं तृतीय किश्त के रूप में रुपए 50000/- का ऋण बैंकों के माध्यम से दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेण्डर्स का आवेदन कराते हुए पूर्व में हुए आवेदनों को भी बैंको से समन्वय स्थापित कर ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित करें कि स्ट्रीट वेण्डर्स को ऋण प्राप्त करने में कोई प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना भारत सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को
का माध्यम उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्यक्ष रूप से उनका जीवन स्तर बेहतर बनाने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने से जुड़ा है। सभी अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से इस योजना प्रचार-प्रसार भी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

