जिला जज ने किया सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान के तहत दिए आवश्यक निर्देश
संत कबीर नगर 19 अगस्त 2025(सूचना विभाग) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के समीक्षा के बावत मा0 जनपद न्यायाधीश श्री मोहन लाल विश्वकर्मा द्वारा न्यायालय परिसर में संचालित मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिडीएटरों को श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पक्षकारों के बीच सकारात्मक बातचीत का प्रयास करें तथा बातचीत के दौरान पक्षकारों के अलावा अनावश्यक लोगों को केबिन में ना बुलायें। उन्होने मध्यस्थगण को निर्देशित किया गया कि जो भी मामले मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र में आ रहें हैं उनमे पक्षकारों को तत्परता से सूचित करें तथा उन्हें जरिये नोटिस, व्यक्तिगत कॉल करके अथवा अन्य किसी माध्यम से सूचना भेजवा करके बुलाये तथा मध्यस्थता के जरिये सार्थक बातचीत करके मामले समाप्त कराएं ताकि मध्यस्थता अभियान सफल बनाया जा सके।

