जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये भटक रहे लोगों को मिली राहत
तप्पा उजियार के अधिवक्ता की मेहनत लाई रंग
संतकबीरनगर। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियांवा के अधिकारियों द्वारा विगत 4 से 5 माह पूर्व से जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन को लेकर ब्लॉक के 113 ग्राम पंचायत की जनता को यह कहकर नकार दिया कि शासनादेशानुसार जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन 20 साल से ऊपर के लोगों का नहीं बनेगा। जिसके कारण सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायतो में हाहाकार मच गया। लोगों ने निष्कर्ष निकालने का बड़ा प्रयास किया निष्कर्ष नहीं निकला। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल के प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी
मुहम्मद परवेज़ अख्तर की पहल पर नोमान सिद्दीकी एडवोकेट ने गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक सेमरियावां के अधिकारियों को द्वारा बरती जा रही लापरवाही और कार्यप्रणाली की शिकायत एसडीएम सदर से की। एडवोकेट मुहम्मद नोमान सिद्दीकी ने कहा कि जब 1969 13(02) अधिनियम में कोई संशोधन नहीं हुआ तो नया आदेश कहां से आया। तहसील समाधान दिवस में नोमान सिद्दीकी एडवोकेट ने अधिकारियों को घेरा जिसमें ब्लॉक सेमरियावां के सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) को उपजिलाधिकारी सदर ने तलब किया और उपजिलाधिकारी ने मौखिक रूप से आदेश दिया कि जन्म मृत्यु की रिपोर्ट लगाने में कतई देरी न करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। जन्म मृत्यु पंजीकरण किया जाएगा इस आदेश के बाद विगत महीनों से परेशान लोगों को राहत मिली है।

