मेहदावल सीएचसी पर महिला का मौत परिजनों ने अधीक्षक पर लगाया आरोप
संत कबीर नगर
मेहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने गई महिला का मौत हो जाने से परिजनों ने लगाया मेहदावल अधीक्षक पर गलत तरीके से इलाज करने का आरोप। जिसे परिजन और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।

मेहदावल थाना अंतर्गत बनकटा निवासी राजन उपाध्याय के अनुसार उन्होंने अपने माता मन्दोदरी देवी का शुगर और ब्लड प्रेशर का इलाज करवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल ले गएथे। परिजन के अनुसार डॉक्टर आईडी गौरव को उन्होंने दिखाया और आईडी गौरव द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से उनकी माता का ब्लड प्रेशर और शुगर चेक किया गया और आईडी गौरव द्वारा बाहरी लिखी हुई दवा खिलाने के बाद उनकी माता जी का हालत बिगड़ने लगी।
और उनकी मौत हो गई।

परिजन ने यह भी बताया उनके बाहर जाने पर डॉक्टर द्वारा चुपके से मरीज को मरने के बाद पर्ची पर रेफर भी लिख दिया गया।
इसकी सूचना मिलते ही मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लिए। और उच्च अधिकारियों को समुचित जांच के लिए निर्देशित किये।
और प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा है की तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

