डीएम ने मा0 काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे जीर्णोद्धार/निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्था को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
1 min read
संत कबीर नगर 29 जुलाई, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जिला खेल कार्यालय मा0 काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम संत कबीर नगर में चल रहे जीर्णोद्धार निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कमियों को कार्यदाई संस्था द्वारा जल्दी पूरा करा कर स्टेडियम को खेल व प्रतियोगिताओं हेतु हैंडोवर किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राउंड में कुछ जगह पर पानी रूक रहा है उसे ठीक करने को आदेशित किया गया जिसको कार्यदाई संस्था द्वारा जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। क्रिकेट पिच के सामने रनिंग हेतु मिट्टी डालने का कार्य जो की नितांत आवश्यक है को भी जल्द ही पूरा कर क्रीड़ा अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैडमिंटन हॉल में हुए जिर्णोद्धार का कार्य संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण में कार्यदाई संस्था को आदेशित किया गया कि वह हस्तांतरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करायें।

जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम के खेल मैदान में स्प्रिंकलर का भी एस्टीमेट कार्यवाही संस्था को बनाने के लिए निर्देशित किया। एडवांस जिम हाल के निर्माण में हो रही देरी के लिए भी जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया तथा कार्यदाई संस्था पी डब्लू डी को कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया गया। बैडमिंटन हॉल में पवेलियन तक सीसी इंटरलॉकिंग रोड बनाने हेतु आकलन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बास्केटबॉल कोर्ट में पाई गई कुछ कमियों को ठीक किए जाने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में मिट्टी का लेवल सही नहीं पाए जाने तथा जगह-जगह पानी लगा हुआ पाए जाने व घास सही नहीं जमा है आदि खामियों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को इसे तत्काल सही कराई जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को पूर्ण करवा कर हस्तांतरण प्रक्रिया पर कार्य करना शुरू करें जिससे कि खिलाड़ियों के जल्द से जल्द स्टेडियम प्रशिक्षण व फिटनेस हेतु उपलब्ध कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, कार्यदाई संस्था से संबंधित अधिकारी, ओएसडी राकेश कुमार, कृष्णा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

