गड्ढों मे तब्दील सड़क निर्माण के लिए ग्राम वासियों ने डी एम को दिया ज्ञापन
सेमरियावां संतकबीरनगर
सेमरियावां ब्लाक झेत्र के गांव दशावां चौराहे से शिव मंदिर तक लगभग 2 किलो मीटर तक सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है । गद्दे और जर्जर अवसथा मे पहुंची ये सड़क वरसों से पुनहे अपनी मरम्मत की बाट जोह रही है।
आये दिन राहगीर व छात्र चोटहिल होते रहते हैं । डी एम को ये जानकारी देते हुए ग्राम वासी जमालुदीन, तुफैन अहमद,अली हुसैन, फजलुरहमान, हाजी इसराक अली,समसुदीन, अजय कुमार आदि लोगों ने शुक्रवार को ज्ञापन दिया। तथा डि एम साहब का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए कार्यवाई करने का आग्रह किया ।

