डीएम की अध्यक्षता में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर 23 जुलाई, 2025 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में समिति के समक्ष लम्बित कुल 106 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया जिसके सम्बन्ध में समिति द्वारा चर्चा की गयी, समिति द्वारा 04 प्रकरणों में चार्जशीट में अपराध का विलोपन होने के कारण निरस्त किया गया।

बैठक में समिति द्वारा पूर्व के स्वीकृत 04 प्रकरण जिसमें पीड़िताओं की मृत्यु हो चुकी है को भी निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया। शेष 98 प्रकरणों को समिति के अध्यक्ष महोदय द्वारा समिति के सदस्य संयुक्त निदेशक अभियोजन, नोडल पुलिस अधिकारी को सभी तथ्यों पर विचार करते हुए निर्णय लिये जाने हेतु समिति के समक्ष 02 दिवस के भीतर प्रस्तुत किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन अजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

