डीएम की अध्यक्षता में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 की समीक्षा/तैयारी बैठक हुयी आयोजित।
1 min read
जनपद में परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 19 परीक्षा केंद्रों पर 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की हुयी तैनाती।
संत कबीर नगर 21 जुलाई (सूचना विभाग)। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद में दिनांक 27 जुलाई 2025 (रविवार) को उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुयी। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह एवं उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि अनिल कुमार उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) की परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित उपस्थित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों/सह केंद्र व्यवस्थापकों को समयबद्धता एवं निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश देते हुये कहा कि दिनांक 26 जुलाई को ही सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुये परीक्षा केन्द्रों के अप्रोच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई आदि का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्नपत्र/ओएमआर शीट के गोपनीय बण्डल को निर्धारित समय पर ट्रेजरी के डबललाक से प्राप्त करते हुये परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध करायेंगे तथा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक गोपनीय बण्डलों को प्राप्त कर वीडीयोग्राफी कराते हुये कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध करायेंगे। पूरी प्रक्रिया के दौरान परीक्षा की संवेदनशीलता को बरकरार रखते हुये समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। इसमे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। परीक्षा की सुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर एफ.आई.आर. दर्ज कराया जायेगा।
परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये अपर जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने उपस्थित सभी अधिकारियों को परीक्षा के दिन की सुबह से लेकर शाम तक की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश देते हुये बिन्दुवार विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आरओ/एआरओ की परीक्षा जनपद के 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसके लिये कुल 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 19 केन्द्रों परीक्षा दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक कुल 8299 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान बिना परिचय पत्र के नहीं रहेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद कुमार ओझा, तहसीलदार धनघटा राम जी, नायब तहसीलदार धनघटा हरे राम यादव, नायब तहसीलदार खलीलाबाद प्रियंका तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य ब्लूमिंग बड्स शैलेश कुमार पांडेय, सुमन त्रिपाठी, केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य जीआर एकैडमी दिलीप मणि त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक/सह केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

