विद्युत मेगा कैंप का विधायक ने किया निरीक्षण
संतकबीर नगर जिले के मेहदावल विकास खंड के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग के डिविजन कार्यालय पर आज दूसरे दिन मेगा कैंप का क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने निरीक्षण किया और कैंप में उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ता की समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समाधान दिवस में सभी सम्मानित उपभोक्ता का समाधान ही मेगा कैंप का उद्देश्य है इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने उपस्थित सभी उपभोक्ता से बारी बारी से उनकी समस्या सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी समस्या का समाधान ही हमारी सरकार और ऊर्जामंत्री जी का मुख्य उद्देश्य है
कैंप में उपस्थित अधिशाषी अभियंता पीके गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारा और हमारे विभाग का मुख्य उद्देश्य है एक सवाल के जवाब में अधिशाषी अभियंता ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि सभी समस्याओं का समाधान तुरंत कर दिया जाए और किया भी जा रहा है परंतु कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ है उनके एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर दिया जाएगा
इस मौके पर उपस्थित अवर अभियंता गणेश मिश्रा ने कहा कि इस मेगा कैंप का उपभोक्ता भी रुचि लेकर लाभ उठा रहे हैं अंत में उपखंड अधिकारी अभय सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील किया जिनकी कोई समस्या हो कैंप में उपस्थित होकर अपनी समस्या बताए और तुरंत समाधान कराएं आजके इस कैंप में 58 प्रार्थनापत्र आया जिसमें 19 का हुआ समाधान
भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और समस्या अधिकारियों के सामने रखा और उनकी समस्या का समाधान हुआ
आज इस कैंप में उपस्थित रहने वाले में अधिशाषी अभियंता पीके गुप्ता उपखंड अधिकारी अभय सिंह अवर अभियंता संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह सर्वेश यादव अवर अभियंता मनोज श्रीवास्तव अवर अभियंता गणेश मिश्रा आदि सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

