ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार के दर्दनाक मौत
1 min read
संत कबीर नगर
ट्रक एक्सीडेंट में साइकिल सवार की मौत
आज नन्दौर चौराहे पर बांसी रोड पर ikm इंटर कालेज के सामने एक साइकिल सवार और ट्रक की भिड़ंत में मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खलीलाबाद की तरफ से आ रही ट्रक ज्यों नन्दौर चौराहा पार करके बांसी रोड पर ब्रेकर पर पहुंची इतने में साइकिल सवार अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे साइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक के टायर के नीचे आ गई जिससे साइकिल सवार रामजीत पासवान S/O सीताराम पासवान निवासी ग्राम वा पोस्ट नारायणपुर के शरीर के कई टुकड़े हो गए लाश बुरी तरह कुचल गई थी सूचना पाते ही बखिरा पुलिस मौके पर पहुंचकर

लाश के बिखरे हुए टुकड़े को इकट्ठा किया और लाश को लिखा पढ़ी के लिए थाने ले गई साथ ही ट्रक को भी अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई
मृतक रामजीत को 7 बेटियां और 2 बेटे है बेटियों की शादी हो चुकी है बेटे अभी नाबालिग है मृतक रामजीत पासवान की उम्र लगभग 70 वर्ष रही होगी मृतक का बड़ा बेटा विजय 16 साल और छोटा बेटा अजय 14 वर्ष का है मृतक एक गरीब परिवार से है मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे इनके एक्सीडेंट की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी बार बार बेहोश होकर गिर जा रही है इनके घर इकट्ठा भीड़ भी रो रही थी सभी की आंखों से आंसू आ रहे थे
मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक रामजीत पासवान बहुत मिलनसार थे सबसे मिलजुलकर रहते थे मृतक की पत्नी और बच्चे दहाड़ मार मार कर रो रहे है

