अल मदरसतुल इस्लामिया का एखतेतामी इजलास 24 अप्रैल को
संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावा के अल मदरसतुल इस्लामिया दुधारा का एखतेतामी इजलास 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से होगा।
उक्त जानकारी नाज़िम मौलाना मुहम्मद इमरान क़ासमी ने देते हुए बताया कि जलसे को दारुल उलूम इस्लामिया बस्ती के शिक्षक मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद नदवी और मौलाना मुफ़्ती मुजाहिदुद्दीन सम्बोधित करेंगे। जलसे की अध्यक्षता मदरसा अरबिया रहमिया दुधारा के प्रधानाचार्य मौलाना माशूक अहमद मुजाहिरी करेंगे।

