धूम धाम से मनाया गया ग्राम पंचायत गुना खोर 134वां अंबेडकर जयंती
ग्राम पंचायत गुना खोर में आंबेडकर जी की 134वी जयंती सोमवार को नगर
इस अवसर पर जिला प्रभारी इश्तियाक अहमद पतरा वाले आजाद पार्टी के काशीराम ने
जहां डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिए इस दौरान श्रद्धालुओं और आमजन ने देश में सामाजिक समानता और न्याय की भावना को मजबूत करने की अपील की। एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जंयती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गुना खोर की महिलाएं बच्चे एवं पुरूषों ने रैली निकाल कर लोगों को अम्बेडकर जी को लोगो ने बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
इस दौरान ग्राम प्रधान गुनाखोर, इश्तियाक अहमद पतरा वाले, जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी काशीराम गुनाखोर बेलहर कला संन्त कबीर नगर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ,

