चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न
पांच फेरे में 428 शिक्षक हुए प्रशिक्षित
सेमरियावां। बीआरसी सेमरियावां में आयोजित चार दिवसीय शिक्षकों का प्राथमिक स्तर के सभी बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल करने संबंधी प्रशिक्षण के पांचवे फेरे का समापन शुक्रवा को हुआ ।
खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां आशीष कुमार सिंह ने बताया की ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में पढ़ाने वाले 428 शिक्षक,शिक्षामित्र को पांच फेरे में प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में स्कूलों को निपुण बनाने हेतु शिक्षकों को गणित भाषा से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण बारीकियां ,टिप्स,शिक्षण कौशल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिक्षक टीम भावना से अपने अपने विद्यालय को निपुण बनाएं। आशीष कुमार सिंह ने कहा आगामी दिसंबर महीने में प्रत्येक स्कूलों का निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन थर्ड पार्टी के द्वारा कराया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक श्री विनोद चंद लक्ष्मी नारायण मोहम्मद इरफान रवि चंद संतोष त्रिपाठी ने प्रशिक्षण के बारीकियां को गहनता से बताया और विद्यालयो को निपुण बनाने के गुण सिखाए चंदन रानी यादव उर्मिला सिंह नीलू चौधरी रेनू चौरसिया पूनम चौरसिया रजनी अखिलेश कुमार रीता गौतम रजिया खातून मुनीर आलम सिद्दीकी ,सकीना खातून,मुमताज अहमद,इंद्रावती,मंजू देवी,जैनब खातून, मनु,प्रीति शुक्ला,रमेश कुमार,विभा यादव आदि शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

